इस हफ्ते वारी और टेक महिंद्रा समेत 16 कंपनी बांटेगी डिविडेंड
शेयर बाज़ार में 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 16 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी। इनमें आईआरएफसी, वारी एनर्जीज़, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और ओबेरॉय रियल्टी जैसी कंपनियां शामिल हैं। टेक महिंद्रा अपने शेयरधारक को हर शेयर के बदले ₹15 का इंटरिम डिविडेंड देगी जबकि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ₹6.5 की दर से इंटरिम डिविडेंड देगी।