उदित नारायण ने 'किस' ठीक किया लेकिन गलत जगह किया: ऐक्ट्रेस कुनिका सदानंद

ऐक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने एक पॉडकास्ट में गायक उदित नारायण के कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैन्स को किस करने को लेकर कहा है, "उदित नारायण ने 'किस' ठीक किया लेकिन गलत जगह किया। उन्हें गाल पर करना चाहिए था।" कुनिका ने कहा, "मामले में किसी को भी दोष नहीं दे सकते हैं। केवल उदित को दोष देना ठीक नहीं है।"

Load More