उन्होंने कहा वह मेरी पोती जैसी हैं: नेहा से ₹5 लाख लेने पर 'एक प्यार का नगमा' के गीतकार

'एक प्यार का नगमा है' फेम गीतकार संतोष आनंद ने 'इंडियन आइडल-12' पर गायिका नेहा कक्कड़ से ₹5 लाख लेने को लेकर कहा, "मैं आत्मनिर्भर हूं...और आत्मसम्मान वाला व्यक्ति हूं...मैं किसी के पास मदद मांगने नहीं गया था।" बकौल आनंद, "मैं पैसे नहीं लेना चाहता था...लेकिन उन्होंने कहा कि वह मेरी पोती जैसी हैं...मुझे उनके प्यार को स्वीकारना ही था।"

Load More