उस्मान ख्वाजा ने तोड़ा WTC फाइनल में डक से पहले सर्वाधिक बॉल फेस करने का अपना ही रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा बुधवार को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के फाइनल में 20 गेंद खेलने के बाद डक पर आउट हो गए। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में डक पर आउट होने से पहले सर्वाधिक बॉल फेस करने का अपना ही पिछला रिकॉर्ड (2023 में भारत के खिलाफ 10 गेंद) तोड़ दिया है।