कमज़ोर तिमाही नतीजों के बाद 1% से अधिक टूटे टाटा मोटर्स के शेयर
टाटा मोटर्स के शेयर मार्च तिमाही के कमज़ोर नतीजों के बाद 1% से अधिक टूट गया। फिलहाल इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.66% की गिरावट के साथ ₹695.95 पर हैं। इंट्रा-डे में यह 3.09% टूटकर ₹686.00 तक आ गया था। मार्च तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51% गिरकर ₹8,470 करोड़ पर आ गया।