कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' पर लगे प्रतिबंध और सिनेमाघरों को मिल रही कथित धमकियों के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। दरअसल, याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मंज़ूरी मिलने के बावजूद कर्नाटक सरकार ने इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी है।