कुछ नहीं क्योंकि हर बात से सबक मिला है: 'जीवन में किस बात को भूलना चाहेंगी' सवाल पर समांथा

अभिनेत्री समांथा रुथ ने 'जीवन में कौनसी बात वह भूलना चाहेंगी' सवाल पर पत्रकार से पूछा कि क्या यह सवाल उनके रिश्ते के बारे में है। समांथा ने आगे कहा, "मैं कुछ भूलना नहीं चाहती क्योंकि हर बात ने मुझे जीवन में कुछ-न-कुछ सिखाया है।" दरअसल, 2021 में शादी के 4-साल बाद ऐक्टर नागा चैतन्य से समांथा अलग हुई थीं।

Load More