कितनी है क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन किए गए कगिसो रबाडा की नेटवर्थ?
दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा को रीक्रिएशनल ड्रग का इस्तेमाल करने के चलते अस्थाई तौर पर क्रिकेट से बैन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कगिसो रबाडा की ₹50 करोड़ की नेटवर्थ है और उनकी कमाई में क्रिकेट व ब्रैंड एंडोर्समेंट से आने वाला पैसा शामिल है। वह 70 टेस्ट मैच और 106 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं।