कौन हैं आकृति अग्रवाल जिनकी पृथ्वी शॉ के साथ डेटिंग की लगी अटकलें?

2003 में लखनऊ में जन्मीं आकृति अग्रवाल की क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ डेटिंग की अटकलें लगी हैं। आकृति एक अभिनेत्री हैं और वह जल्द ही फिल्म 'त्रिमुखा' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उन्होंने लखनऊ से स्कूली शिक्षा की है व निर्मला मेमोरियल फाउंडेशन कॉलेज (मुंबई) से स्नातक किया है। आकृति के इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Load More