क्या भारत में टिक-टॉक से हटेगा प्रतिबंध? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब
चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिक-टॉक के भारत में वापसी की संभावनाओं से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इनकार किया है।
उन्होंने 'मनी कंट्रोल' को दिए साक्षात्कार में कहा, "किसी भी तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।" दोनों देशों के मध्य रिश्ते सुधरने के बीच टिक-टॉक से बैन हटने की अटकलों पर उन्होंने यह बयान दिया है।