केरल में आवारा कुत्ते के काटने के बाद रेबीज़ का टीका लगाने के बावजूद बच्चे की हुई मौत
केरल के कन्नूर में एक 5-वर्षीय बच्चे की शनिवार को रेबीज़ के कारण मौत हो गई। बच्चे को पिछले महीने एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था और उसे रेबीज़ का टीका लगाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे को 31-मई को कुत्ते ने आंख और पैर में काटा था और उसे उसी दिन अस्पताल में टीका लगाया गया था।