कार चलाना सीखते समय यूपी में बेटे ने गलती से ब्रेक की जगह दबाया एक्सेलरेटर, पिता पर चढ़ी गाड़ी

रामपुर (यूपी) में शुक्रवार को कार चलाना सीखते समय एक लड़के ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबा दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर घर के बाहर कुर्सी पर बैठे उसके पिता (55) पर चढ़ गई। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना से आहत बेटे ने एक पाइप में अपने सिर मारकर खुद को घायल कर लिया।

Load More