कांग्रेस वाले बच्चों की टॉफी पर भी 21% टैक्स लेते थे: जीएसटी सुधार को लेकर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधार को लेकर कहा है, "कांग्रेस सरकार ने लोगों का मासिक बजट बढ़ाया हुआ था...टूथपेस्ट, साबुन और बालों के तेल पर 27%, खाने की प्लेट पर 18-28% टैक्स हुआ करता था।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस वाले बच्चों की टॉफी पर भी 21% टैक्स लेते थे...मिडल क्लास के लिए कांग्रेस ने बहुत मुश्किल कर दिया था।"

Load More