गुरुग्राम में 1 BHK फ्लैट का ₹1.2 लाख रेंट देती है रूसी महिला, लोगों ने जताई हैरानी

एक रूसी महिला ने दावा किया है कि वह हर महीने गुरुग्राम में 1 बीएचके फ्लैट के लिए ₹1.2 लाख रेंट और ₹15,000 बिजली बिल देती है जिसपर लोगों ने हैरानी जताई है। बकौल महिला, वह प्रत्येक उबर राइड पर ₹1000, शॉपिंग पर ₹30,000 और राशन पर ₹40,000 खर्च करती है। एक शख्स ने पूछा, "आप स्वर्ग में रहती हैं?"

Load More