टोंगा में ज्वालामुखी फटने के बाद कई हिस्सों में टूटे द्वीप की पहले व बाद की तस्वीरें सामने आईं

मैक्सार ने हुंगा-टोंगा-हंगा-हापाई ज्वालामुखी फटने से पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें द्वीप के बीच का हिस्सा लगभग पूरी तरह जलमग्न दिख रहा है। तस्वीरों में पानी के ऊपर बची ज़मीन के छोटे-छोटे टुकड़े नज़र आ रहे हैं। अन्य तस्वीरों में टोंगा की राजधानी नुकुआलोफा ज्वालामुखी की गहरे भूरे रंग की राख से ढकी हुई दिखी।

Load More