टाटा प्ले व एयरटेल डिजिटल टीवी का विलय हुआ तय, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा समूह और भारती एयरटेल अपने डीटीएच कारोबार (टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल-टीवी) के विलय की जल्द आधिकारिक घोषणा करेंगे। बकौल रिपोर्ट्स, यह सौदा शेयर स्वैप के ज़रिए होगा जिससे एयरटेल के पास 52-55% और टाटा प्ले के पास 45-48% हिस्सेदारी होगी। गौरतलब है, सितंबर-2024 तक दोनों डीटीएच प्रोवाइडर्स के कुल 3.5 करोड़ से अधिक ग्राहक थे।