डॉक्टर ने बताया, गर्मियों में होने वाले फंगल इन्फेक्शन से कैसे करें बचाव?
गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट की संक्रामक रोग सलाहकार डॉक्टर नेहा रस्तोगी पांडा ने बताया है कि गर्मियों में फंगल इन्फेक्शन से बचाव के लिए सिंथेटिक के बजाय ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि जिम के गीले कपड़ों को तुरंत बदलें, एंटीफंगल पाउडर व साबुन प्रयोग करें और त्वचा पर खुजली व लाल चकत्तों को नज़रअंदाज ना करें।