दो दिन में 15% चढ़ा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, ₹55 के पार हुई कीमत

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान करीब 10% चढ़कर पिछले 5 महीने के सबसे उच्चतम स्तर ₹55.75 पर पहुंचे। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह शेयर कुल 15% चढ़ा है। हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹132.70 से लगभग 58% नीचे कारोबार कर रहा है।

Load More