बेटा फेल हुआ तो उसकी किताबें पढ़ने लगी मां; 50 साल की उम्र में चीन के लॉ स्कूल में मिला दाखिला
चीन में यांग नामक 50-वर्षीय महिला को अपने बेटे की किताबों की बदौलत सदर्न फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में दाखिला मिल गया है। एंट्रेस एग्ज़ाम में बेटे के फेल होने के बाद उन्होंने खुद इसकी तैयारी करने का फैसला किया था। केमिस्ट्री में ग्रैजुएट यांग ने 2013 के हादसे में बुरी तरह झुलसने के बाद नौकरी छोड़ दी थी।