बिहार CGL व ऑफिस अटेंडेंट की 5000 से अधिक भर्तियों के लिए शुरू हुआ आवेदन, ₹100 होगी फीस

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल-4) और ऑफिस अटेंडेंट के कुल 5,208 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीजीएल-4 से राज्य के 6-विभागों में 1,481 पदों और अटेंडेंट के 3,727 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन फीस ₹100 होगी और 10वीं पास भी ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Load More