भारतीय मूल के पूर्व गूगल AI रिसर्चर ने छोड़ी मेटा की नौकरी, 5 माह पहले ही किया था जॉइन
भारतीय मूल के पूर्व गूगल एआई रिसर्चर ऋषभ अग्रवाल ने मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब को जॉइन करने के 5 महीने बाद ही छोड़ दिया है। उन्होंने बताया, "मार्क ज़करबर्ग और एआई चीफ अलेक्ज़ेंडर वैंग का सुपरइंटेलिजेंस टीम बनाने का प्रस्ताव आकर्षक था...लेकिन एक अलग जोखिम लेने की इच्छा हुई।" उन्होंने गूगल, डीपमाइंड और मेटा में कुल 7.5-साल काम किया है।