मझगांव डॉक ने 3 साल में दिया 1,375% रिटर्न, अभी भी कमाई का मौका; 41% तेज़ी की है उम्‍मीद

पीएसयू डिफेंस स्‍टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है। 3 साल में स्‍टॉक का रिटर्न 140% सीएजीआर रहा है जो करीब 1,375% एबसॉल्‍यूट रिटर्न है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने शेयर में ₹3,858 के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है जो करंट प्राइस ₹2,731 से 41% ज़्यादा है।

Load More