महिला डॉक्टर को यूपी में मरीज़ ने 1 दिन में किए 1,000 कॉल व भेजे 5,000 अश्लील मेसेज
लखनऊ (यूपी) के लोहिया अस्पताल की एक महिला डॉक्टर का पीछा कर हमले की कोशिश के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर ने कुछ महीने पहले शख्स का इलाज किया था जिसके बाद वह उसे परेशान करने लगा। बकौल डॉक्टर, आरोपी ने एक दिन में 1,000 कॉल किए व 5,000 अश्लील मेसेज भेजे।