मालिक ने बेचे ₹300 करोड़ के शेयर, 7% उछला यह स्मॉलकैप स्टॉक
स्मॉलकैप स्टॉक आदित्य विज़न लिमिटेड के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 7% से अधिक के उछाल के साथ ₹496 पर जा पहुंचे। आदित्य विज़न के चेयरमैन ऐंड मैनेजिंग डायरेक्टर यशोवर्धन सिन्हा ने बुधवार को ब्लॉक डील्स के ज़रिए कंपनी में अपनी 5.1% हिस्सेदारी ₹300 करोड़ में बेची है। कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांट चुकी है।