यूपी में फांसी लगाने का नाटक कर रहे 13 वर्षीय बच्चे का फिसला पैर, फंदा कसने से हुई मौत
पुलिस ने बताया कि बलिया (उत्तर प्रदेश) में शुक्रवार को खेलते समय फांसी लगने से आनंद नामक 13-वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बकौल पुलिस, छोटे भाई से झगड़ा होने के बाद आनंद बोरी पर चढ़कर गमछे के सहारे पेड़ से फांसी लगाने का नाटक कर रहा था और इस दौरान पैर फिसलने से फंदा उसके गले में कस गया।