रणबीर कपूर के निवेश वाले शेयर में लगा अपर सर्किट, 5 साल में दिया 300% रिटर्न
एंटरटेनमेंट बिज़नेस से जुड़ी कंपनी प्राइम फोकस लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 10% का अपर सर्किट छूकर ₹158.37 के स्तर पर पहुंच गया। यह तेज़ी ब्लॉक डील से कंपनी के 47.5 लाख शेयरों के लेन-देन के बाद आई। बकौल रिपोर्ट्स, अभिनेता रणबीर कपूर का कंपनी में ₹15-20 करोड़ का निवेश है। 5 साल में कंपनी ने 300% का रिटर्न दिया।