रेल यात्री के ₹1,025 के फूड बिल पर लगा ₹660 जीएसटी, आईआरसीटीसी ने लिया संज्ञान
पुरी-मुंबई एलटीटी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने खाने के बिल पर लगे करीब 65% जीएसटी और गलत टोटल की तस्वीर 'X' पर शेयर कर लिखा है, "आईआरसीटीसी के फूड सिस्टम में क्या हो रहा है?" यात्री के मुताबिक, ₹1,025 का खाना लेने पर ₹660 का जीएसटी लगा। आईआरसीटीसी ने संज्ञान लेते हुए यात्री का फोन नंबर मांगा है।