लग्ज़री कंपनी अरमानी के बिलियनेयर फाउंडर और दिग्गज डिज़ाइनर जॉर्जियो अरमानी का हुआ निधन

लग्ज़री कंपनी अरमानी के बिलियनेयर फाउंडर और दिग्गज इतालवी डिज़ाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 'रे जॉर्जियो', 'किंग जॉर्जियो' नाम से मशहूर जॉर्जियो की कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी। करियर में पहली बार वह इसके कारण जून में मिलान मैन्स फैशन वीक के ग्रुप शो में शामिल नहीं हो पाए थे।

Load More