वाहन से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी हाई-स्पीड कार, 21-वर्षीय महिला रैली ड्राइवर की मौत
पुर्तगाल में रैली विदरेरो के फर्स्ट स्टेज में हिस्सा ले रहीं स्पैनिश रैली को-ड्राइवर लॉरा साल्वो (21) की हाई-स्पीड कार रोड से हटकर अन्य वाहन से टकराते हुए देवदार के पेड़ से भिड़ गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। कार मिग्यूल सोश्यास चला रहे थे। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा तुरंत की गई कोशिशों के बावजूद उन्हें रिवाइव नहीं किया जा सका।