वोडाफोन आइडिया के शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, क्यों इसे खरीदने की मची लूट
वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 10% उछलकर ₹7.28 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। 'इकोनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट 'केंद्र सरकार वोडाफोन आइडिया में एक रणनीतिक निवेशक ला सकती है जो $1 बिलियन निवेश कर कंपनी की 12%-13% हिस्सेदारी खरीद सकता है' के बाद तेज़ी आई है। कंपनी के शेयर में 3 दिनों से तेज़ी है।