शेयर बाज़ार में इन 7 कारणों से आई भारी गिरावट

सेंसेक्स में मंगलवार को तकरीबन 900 अंकों की गिरावट हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाज़ार में गिरावट के प्रमुख कारण 'कमज़ोर ग्लोबल संकेत', 'विदेशी निवेशकों की बिकवाली', 'जापानी बॉन्ड में तेज़ गिरावट', 'भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता', 'ग्लोबल ट्रेड को लेकर बढ़ा नया तनाव', 'रुपए में कमज़ोरी' और 'मूडीज़ द्वारा अमेरिका के सॉवरेन डेट का आउटलुक घटाया जाना' हैं।

Load More