साईं सुदर्शन के होंठ पर टिप्पणी करने को लेकर ईशान किशन व अर्शदीप की हुई आलोचना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें क्रिकेटर अर्शदीप और ईशान किशन मज़ाक में बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन से 'लिप्स कहां हैं' पूछते दिख रहे हैं। इस पर अर्शदीप और ईशान की आलोचना की जा रही है।" एक X यूज़र ने कहा, "बॉडी शेमिंग सबसे बुरी चीज़ है जो एक्सट्रोवर्ट लोग इंट्रोवर्ट लोगों के साथ कर सकते हैं।"