सिंगर गुरु रंधावा को कोर्ट ने गाने के आपत्तिजनक बोल को लेकर किया समन
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को समराला (पंजाब) के कोर्ट ने 'सिर्रा' गाने के आपत्तिजनक बोल को लेकर 2 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है। उनके गाने की एक लाइन में उल्लेख है कि नवजात बच्चों को पालनों में अफीम दी जा रही है। संबंधित याचिका में कहा गया कि गाने के बोल धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं।