'नागिन' को पिछड़ा बताने वालों को अर्जुन बिजलानी ने दिया जवाब, पूछा- स्पाइडर मैन क्या है?

ऐक्टर अर्जुन बिजलानी ने टीवी शो 'नागिन' की आलोचना करने वालों को एक इंटरव्यू में जवाब दिया है। अर्जुन ने कहा, "'नागिन' पिछड़ा हुआ शो नहीं था। पिछड़ा हुआ तब होता जब इन चीज़ों को असली कहानी में दिखाते। शो की मार्केटिंग फैंटसी फिक्शन के तौर पर हुई थी...स्पाइडर मैन क्या है? क्या वो सच है? क्या नागिन सच है?"

Load More