...इसलिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नहीं हैं आराध्या बच्चन; अभिषेक बच्चन ने बताई वजह

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 13-वर्षीय बेटी आराध्या बच्चन का सोशल मीडिया से दूर रहने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, "वह (आराध्या) किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नहीं है...उसके पास फोन भी नहीं है...हम उससे उसका व्यक्तित्व नहीं छीनना चाहते।" अभिषेक ने कहा, "आराध्या के अच्छे पालन-पोषण का पूरा श्रेय उसकी मां ऐश्वर्या को जाता है...वह बहुत समर्पित मां हैं।"

Load More