₹1,100 का एक पराठा दे रहे मुरथल के इस ढाबे का बिल हुआ वायरल, आलोचना के बाद दिया जवाब

मुरथल (हरियाणा) के रेशम ढाबे में ₹1,099 का एक पराठा खाने के बाद एक ग्राहक ने ₹1,184 के बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जो वायरल हो रही है। इसपर कई लोगों ने ऑनलाइन नाराज़गी जताई है। आलोचना पर रेशम ढाबे के मैनेजर ने कहा, "यह 21-इंच का स्पेशल परांठा था...जिसमें 6 तरह की सब्ज़ियों की स्टफिंग थी।"

Load More