₹1.25 लाख सैलरी से फूड डिलीवरी करने की आ गई नौबत, पुणे के शख्स ने बताई डिलीवरी बॉय की कहानी

पुणे के एक शख्स ने ज़ोमैटो के एक डिलीवरी बॉय की कहानी बताई है जो पहले एक कंंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइज़र थे और उनकी सैलरी ₹1.25 लाख/माह थी। शख्स ने बताया कि सुपरवाइज़र रहते एक कार हादसे में उनके बाएं हाथ-पैर में लकवा हुआ तो उन्हें नौकरी गंवानी पड़ी। डिलीवरी बॉय ने रेस्टोरेंट से ₹20 लेने से मना किया था।

Load More