'1 मैच बाकी है'…IPL के फाइनल में पहुंचने पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की ओर क्या इशारा किया
गुरुवार को पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी के आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने पर विराट कोहली ने खुशी से पत्नी-ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ओर कुछ इशारा किया। माना जा रहा है कि विराट ने एक उंगली दिखाते हुए ऐसे दर्शाया कि अभी एक मैच (फाइनल) बाकी है। गौरतलब है, आरसीबी 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।