₹1 लाख के 5 साल में ही बना दिए ₹1.9 करोड़, 19000% से ज़्यादा चढ़े इस कंपनी के शेयर

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों ने 5-साल में 19,000% से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2020 को ₹3.96 पर थे और 27 जून 2025 को ₹760.95 पर बंद हुए। अगर किसी व्यक्ति ने 17 जुलाई 2020 को इसके शेयरों में ₹1 लाख लगाए होते तो ₹1 लाख से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू ₹1.92 करोड़ होती।

Load More