₹10,000 तक जा सकता है MCX का शेयर, UBS ने बढ़ाया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने एमसीएक्स के शेयरों को 'खरीदें' की रेटिंग दी और इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है जो मौजूदा स्तरों से लगभग 22% की तेज़ी की संभावना को दिखाता है। बीते एक साल में इसके शेयरों ने 100% से अधिक का रिटर्न दिया जिसके चलते निवेशकों की पूंजी दोगुनी हो गई है।