'10 बजे सैलरी, 10:05 पर इस्तीफा', कर्मचारी की इस हरकत से बिफर पड़ा HR; छिड़ गई बहस

लिंक्डइन पर एक भारतीय एचआर प्रोफेशनल के पोस्ट पर बहस छिड़ गई है। उसने लिखा, "सुबह 10 बजे सैलरी क्रेडिट हुई, 10:05 पर इस्तीफे का मेल आ गया।" कुछ लोगों ने एचआर का समर्थन किया, तो कुछ ने कर्मचारी का पक्ष लिया। एक यूज़र ने लिखा, "जब कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्राथमिकता देंगी, तब कर्मचारी भी कंपनियों को प्राथमिकता देंगे।"

Load More