₹10 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ओडिशा में IAS अधिकारी, आवास से ₹47 लाख बरामद
ओडिशा में सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने रविवार को धीमन चकमा नामक आईएएस अधिकारी को कथित तौर पर ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह रिश्वत एक व्यवसायी से ली जा रही थी। विजिलेंस टीम ने अधिकारी के सरकारी आवास पर छापा मारा जहां से अब तक ₹47 लाख नकद बरामद हुआ और इसका वीडियो सामने आया है।