₹100 की मासिक SIP से 10, 15, 20 और 25 साल में कितना फंड तैयार होगा?
सेबी के एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई शख्स 12% की ब्याज दर से ₹100 मासिक की एसआईपी करता है तो उसके पास 10 वर्षों में ₹23,003.87 फंड बनेगा। 15 साल में इसी ब्याज दर के हिसाब से यही राशि बढ़कर ₹49,958.02 और 20 साल में ₹98,925.54 होगी। अगर 25 साल तक एसआईपी जारी रखेंगे तो निवेश ₹1.88 लाख होगा।