₹120 करोड़ का बंगला बेचने के लिए मालिक ने रखीं 'अजीब' शर्तें, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए रिजेक्ट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के लोअर परेल में काफी मांग के बावजूद ₹120 करोड़ का एक आलीशान बंगला बिक नहीं पा रहा है। मालिक की शर्तों (खरीदार अच्छे परिवार का हो, सोशल स्टेटस बेहतरीन हो, धन का घमंड ना हो और पड़ोसियों के साथ घुल मिलकर रहे) के कारण कई बॉलीवुड सेलेब्स भी रिजेक्ट हुए हैं।