₹126 का शेयर ₹135 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत
स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी अमंता हेल्थकेयर के शेयरों की मंगलवार को घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। आईपीओ के तहत ₹126 के भाव पर शेयर जारी हुए जिसकी बीएसई पर ₹134 और एनएसई ₹135 पर एंट्री हुई जिससे निवेशकों को 7% का लिस्टिंग गेन मिला। यह ₹126 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1-3 सितंबर तक खुला था।