₹142 के शेयर की ₹180 पर एंट्री, आईपीओ को ओवरऑल 231 गुना से अधिक मिली बोली
आईटी सर्विसेज़ और कंसल्टिंग फर्म वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक के शेयरों ने सोमवार को बीएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर ₹180 के भाव पर एंट्री ली। इसके आईपीओ को ओवरऑल 231 गुना से अधिक बोली मिली। कंपनी के शेयरों को आईपीओ के तहत ₹142 के भाव पर जारी किया गया था और निवेशकों को बतौर लिस्टिंग गेन 26.76% का फायदा हुआ।