₹18 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, एक खबर से 14% चढ़ गया भाव

जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 14% तक की उछाल आई और कंपनी के शेयर ₹21.69 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते शुक्रवार को इसका बंद प्राइस ₹18.95 था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदाणी समूह ने जयप्रकाश असोसिएट्स (जेपीए) के अधिग्रहण के लिए ₹12,500 करोड़ की बोली लगाई है।

Load More