₹190 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद 52-वीक हाई पर पहुंचे गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक के शेयर
ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के शेयरों में शुक्रवार को 7.4% तक की तेज़ी देखी गई और यह 52-वीक के नए हाई ₹1,340 पर पहुंच गया। कंपनी में ₹190 करोड़ के शेयरों की ब्लॉक डील हुई है जिसमें लगभग 15.42 लाख शेयरों (लगभग 1.77% हिस्सेदारी) की खरीद-बिक्री शामिल है। गौरतलब है, इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है।