₹2.46 करोड़ की घड़ी पहनकर ओवल में टेस्ट मैच देखने पहुंचे रोहित शर्मा
भारत के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को ओवल में इंग्लैंड-भारत के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट मैच देखने पहुंचे और इस दौरान वह ₹2.46 करोड़ की घड़ी पहने नज़र आए। उन्होंने ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक जंबो एक्स्ट्रा-थिन स्मोक्ड बरगंडी टाइटेनियम घड़ी पहनी थी। गौरतलब है, रोहित ने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।