₹2.67 लाख/माह कमाने वाली लड़की ₹1.8 लाख की करती है SIP, मिस्ट्री फंड में जाते हैं ₹47000
मुंबई की मार्केटिंग प्रोफेशनल अनहद ने बताया है कि वह ₹2.67 लाख/महीने कमाती हैं जिसमें से ₹1.8 लाख एसआईपी में निवेश करती हैं। परिवार के साथ रहने वाली अनहद ने बताया कि बचे पैसों को खुद पर खर्च करने के बाद उनके पास ₹47,000 का मिस्ट्री फंड बचता है। इसपर एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कहा, "यह अवास्तविक सा लगता है।"